Neeraj Chopra Marriage : भारत के स्टार एथलीट प्लेयर नीरज चोपड़ा गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बध गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर के दी है. इसके बाद उनके फैंस में भी ये जानने की उत्सुकता है की आखिर हिमानी मोर (Who Is Himani Mor) हैं कौन !
Neeraj Chopra Marriage : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो ओलंपिक मैडल जीत चुके नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. नीरज ने रविवार,19 जनवरी को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए हिमानी मोर के साथ अपने विवाह का ऐलान किया। उनकी तस्वीरें जैसे ही वायरल हुई उनके प्रशंसक भी चौंक गए और देखते ही देखते नीरज चोपड़ा X से लेकर गूगल तक ट्रेंड होने लगे। नीरज-हिमानी की शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद गोपनीय तरीके से हुई. फिलहाल दोनों अमेरिका में है. शादी के बाद अब नीरज के प्रशंसक जानना चाहते हैं कि आखिर हिमानी मोर हैं कौन ?
Civil Seva Protsahan Yojna MP: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे MP के युवाओं को बड़ा तोहफा,अब सरकार देगी पैसे।
कौन हैं हिमानी मोर (Who Is Himani Mor) !
हिमानी मोर (Himani Mor) हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और नीरज की तरह वे भी एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन की है. और अभी अमेरिका के मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी टेनिस खेलती हैं, उन्होंने 2017-18 में ताइवान में आयोजित ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा 2022 में वे फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस की वॉलंटियर असिस्टेंट कोच भी रह चुकी हैं.
Mukhyamantri kanya abhibhavak pension yojna: बेटियों के अभिभावकों को हर महीने मिलेगी पेंशन,मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना में तुरंत करें आवेदन
हिमानी के परिवार का खेलों से गहरा नाता है. उन्हें टेनिस की शुरूआती ट्रेनिंग उनकी माँ ने दी थी. उनके पिता चांद राम 2 साल पहले SBI से रिटायर हुए हैं और वो भी कबड्डी के विख्यात प्लेयर रहे हैं, उन्होंने गाँव में स्टेडियम भी बनवाया है जहाँ वो खिलाड़ियों को सर्कल कबड्डी खिलाते हैं। हिमानी का छोटा भाई हिमांशु भी टेनिस का खिलाड़ी है। साथ ही 2 चचेरे भाई इंटरनेशल खिलाड़ी रहे हैं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शादी के अगले दिन ही नीरज और हिमानी (Neeraj Chopra Marriage) अमेरिका चले गए हैं. बिना किसी हो हल्ला के बेहद ही सादगी से शादी करने का फैसला नीरज का था। हालांकि अब नीरज का परिवार कपल की वापसी के बाद एक बड़े आयोजन की तैयारी कर रहा है.