Cyber Crime Alert ये ब्राउजर यूज करने वाले हो जाएँ सावधान,भारत सरकार ने जारी किया साइबर Security Alert

Spread the love

Cyber crime Alert: एक समय था जब जीवन जीने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी,कपड़ा और मकान शामिल थे । लेकिन धीरे-धीरे वक्त बदला और इंसानी मूलभूत आवश्यकताओं में एक और चीज की एंट्री हुई । और वो था इंटरनेट। वर्तमान समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तबके तक के लोग इसके आदी हो चुके हैं । लोग तो यहाँ तक कहते हैं कि ऑक्सीजन (oxygen) के बिना कुछ देर रह सकते हैं पर स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) के बग़ैर एक पल भी गवारा नहीं है।

जैसे-जैसे इंटरनेट का उपयोग और चलन बढ़ा है उतनी ही तेज़ी से इंटरनेट की दुनिया में होने वाले फ्रॉड के आँकड़ों में भी वृद्धि हुई है । जिन्हें हम साइबर क्राइम (Cyber Crime) के नाम से भी जानते हैं । इसी कड़ी में अब एक और नए खतरे की जानकारी सामने आई है।

भारत सरकार के अन्तर्गत आने वाली साइबर एजेंसी , कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) जो लगातार वेब ब्राउज़र को लेकर साइबर सिक्योरिटी अलर्ट जारी करती आई है । उसने इस हफ्ते फिर से वेब ब्राउज़र्स को लेकर एक Cyber Crime Alert  जारी किया है ।

इस बार CERT-In ने यह अलर्ट मोज़िला के फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के संबंध में जारी किया है। इस साइबर सुरक्षा एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि मोज़िला के फायरफॉक्स ब्राउज़र में एक नहीं बल्कि कई सिक्योरिटी लूप होल्स हैं, जिसका फ़ायदा उठाकर हैकर्स यूज़र के डिवाइस में आसानी से घुसपैठ कर सकते हैं.

Cyber crime alert
Firefox Logo

फायरफॉक्स के ये वर्जन हैं सुरक्षा समस्याओं से प्रभावित!

वेब ब्राउज़र में मौजूद सिक्योरिटी लूप होल्स के चलते हैकर्स यूज़र को आसानी से अपना निशाना बना सकते हैं, और यूज़र्स के डेटा को एक्सेस कर सकते हैं ।

सिद्धू मूसेवाला के बाद ये फेमस सिंगर था टारगेट। लेकिन उससे पहले ही दिल्ली पुलिस से हो गई मुठभेड़।

लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि फायरफाक्स के किस वर्जन में सुरक्षा संबंधी समस्याएँ हैं? और कौन से प्लेटफॉर्म ज़्यादा खतरे में हैं?

तो इसका जवाब भी सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने दिया है । साइबर सुरक्षा एजेंसी के अनुसार- Firefox ESR versions before 115.5.0, Firefox iOS versions before 120 या Mozilla Thunderbird version before 115.5 का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को सावधान रहने की सख्त ज़रूरत है.

कैसे रखे अपने डेटा को सेफ!


सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने फायरफॉक्स में सुरक्षा समस्याओं के लिए अलर्ट जारी करने के साथ इससे बचने का उपाय भी बताया है । एजेंसी CERT-In ने उन चीज़ों की एक लिस्ट शेयर की है जो यूज़र्स को उनके ब्राउज़र और डिवाइस को किसी भी संभावित खतरे से बचाने में सहायक साबित हो सकती हैं।

सुरक्षा एजेंसी के अनुसार अपने फायरफॉक्स ब्राउज़र को तुरंत अपडेट करें क्योंकि नए वर्जन में आपके डिवाइस को बचाने के लिए सिक्योरिटी लूप होल्स को सही किया गया है . इसके अलावा आप अपने डिवाइस पर फायरफॉक्स ब्राउज़र के लिए ऑटोमैटिक अपडेट को एक्टिवेट कर के रखें .

साथ ही ये मैसेज या ईमेल के माध्यम से प्राप्त होने वाली किसी भी अनजान सेंडर के अननोन लिंक और अटैचमेंट पर क्लिक न करें. आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही , CERT-In ने एंड्रॉयड पर Chrome और Adobe के कुछ ऐप्स के साथ होने वाली सुरक्षा समस्याओं के लिए साइबर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया था .

1 thought on “Cyber Crime Alert ये ब्राउजर यूज करने वाले हो जाएँ सावधान,भारत सरकार ने जारी किया साइबर Security Alert”

Leave a Comment