मध्यप्रदेश

Bhopal Eye Drop News : सावधान ! आई ड्राॅप छीन रहा बच्चों के आंखो की रोशनी?

Spread the love

Bhopal Eye Drop News : राजधानी भोपाल से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने अभिभावकों की चिंता को और गहरा कर दिया है। डॉक्टर की सलाह के बिना मेडिकल स्टोर से खरीदी गई एक आई ड्रॉप ने एक मासूम बच्ची की आंख को गंभीर नुकसान पहुंचा दिया। लापरवाही का नतीजा इतना भयावह रहा कि बच्ची की आंख की रोशनी चली गई और हालात इस कदर बिगड़ गए कि उसे कॉर्निया ट्रांसप्लांट तक कराना पड़ा।

नेत्र रोग विशेषज्ञ के बजाय नजदीकी मेडिकल स्टोर गए परिजन

Bhopal Eye Drop News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची की आंख में कुछ दिनों से हल्की खुजली और जलन की शिकायत थी। परिजनों ने इसे सामान्य समस्या समझा और किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाने के बजाय सीधे नजदीकी मेडिकल स्टोर से आई ड्रॉप खरीद ली। बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के बच्ची की आंख में वह ड्रॉप डाल दी गई। शुरुआत में परिजनों को लगा कि इससे आराम मिलेगा, लेकिन कुछ ही समय बाद बच्ची की आंख में तेज जलन शुरू हो गई और सूजन लगातार बढ़ती चली गई।

बच्ची की हालत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जब जांच की तो पता चला कि बच्ची की आंख के कॉर्निया को गंभीर क्षति पहुंच चुकी है। स्थिति बेहद नाजुक थी और आंख की रोशनी जाने का खतरा साफ नजर आ रहा था। इसके बाद बच्ची को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया।

ये भी पढ़ें : MP Politics : ”CM मोहन यादव राम के नाम पर कभी…” BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान से गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्रियों पर भी कर दी बड़ी टिप्पणी

डॉक्टरों ने क्या बताया ?

Bhopal Eye Drop News :  डॉक्टरों के अनुसार, आई ड्रॉप में मौजूद कुछ रसायन बच्चों की आंखों के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं, खासकर तब जब उनका इस्तेमाल बिना जांच और सलाह के किया जाए। बच्ची की आंख को बचाने के लिए डॉक्टरों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा। समय पर की गई इस सर्जरी के कारण डॉक्टर बच्ची की आंख की रोशनी बचाने में सफल रहे, हालांकि यह एक जटिल और जोखिम भरी प्रक्रिया थी।

इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि हर आई ड्रॉप हर मरीज के लिए सुरक्षित नहीं होती। खासतौर पर बच्चों की आंखें बेहद संवेदनशील होती हैं और छोटी सी लापरवाही भी बड़े खतरे में बदल सकती है। बिना पर्ची के मिलने वाली दवाएं भी नुकसानदेह साबित हो सकती हैं, यदि उनका इस्तेमाल गलत तरीके से या गलत मरीज के लिए किया जाए।

ये भी पढ़िए MP News : सरकार का बड़ा फैसला ! अब से नया जिला, नई तहसील नही बनेगीं

स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस घटना को सभी अभिभावकों के लिए एक गंभीर चेतावनी बताया है। उनका कहना है कि आंखों से जुड़ी किसी भी समस्या में खुद से दवा लेना बेहद खतरनाक हो सकता है। आंखों की जलन, खुजली या लालपन जैसी समस्याओं को हल्के में न लें और तुरंत योग्य डॉक्टर से परामर्श लें।

Bhopal Eye Drop News :  यह मामला एक बड़ा सबक है कि इलाज में की गई छोटी सी लापरवाही  भविष्य भर का नुकसान बन सकती है। बच्चों के स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरह का जोखिम उठाना घातक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि अभिभावक जागरूक रहें और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा इस्तेमाल न करें।

रिपोर्ट – विजय गौतम 

Sakshi Tripathi

हिंदुस्तान24 में स्वतंत्र कंटेंट राइटर हूँ। डिजिटल और ब्रॉडकास्टिंग में ग्राउंड रिपोर्टिंग का 3 सालों का अनुभव है। अपने उसी अनुभव को शब्दों में पिरो कर आप तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास करती हूँ। मेरा ध्येय आप तक सटीक और सत्य जानकारी पहुंचाना है। मेरी पत्रकारिता का लक्ष्य ही जनहित और जन सरोकार है। और मैं उसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हूँ ।

One thought on “Bhopal Eye Drop News : सावधान ! आई ड्राॅप छीन रहा बच्चों के आंखो की रोशनी?

  • Vijay Kumar Gautam

    Very Good news website for latest news thankyou thankyou Hindustaan24 team

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *