MP Kisan Karj Mafi: CM Mohan Yadav ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा,इन किसानों का कर्ज माफ़ करेगी सरकार ।

Spread the love

MP Kisan karj mafi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने करीब 32 हजार 161 किसानों का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की है । CM Mohan Yadav ने कहा है कि इन किसानों का 41 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया जाएगा

MP kisan karj mafi

MP के कृषि विभाग के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी भी इसकी जानकारी पूरे प्रदेश के किसानों के साथ साझा की गई ।

https://x.com/minmpkrishi/status/1807024821156348355?s=46

इसकी जानकारी MP में किसान कर्जमाफी की बात पता चलते ही अब बुरहानपुर जिले के किसान भी CM Dr. Mohan Yadav से कर्जमाफी की माँग कर रहे हैं । खासकर केला उत्पादक किसान इस माँग पर सबसे ज्यादा जोर आजमाइश कर रहे हैं ।

Also Read:National housing bank के Assistent Manager Scale I सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी।ऐसे करें अप्लाई

सरकार ने नुकसान के अनुसार पर्याप्त मुआवजा दिया

MP Kisan karj mafi: जिला कांग्रेस कमेटी ने भी किसानों की कर्ज माफी को मांग का समर्थन किया है । और बुरहानपुर सहित पूरे प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की है. इस मामले पर जब इस बारे में खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के BJP सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि

CM Dr. Mohan Yadav ने बालाघाट के किसानों की परिस्थिति देख कर कर्जमाफी का ऐलान किया है. बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि

“बुरहानपुर के किसानों को खासकर केला उत्पादक किसानों को BJP के तत्कालीन मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राकृतिक आपदा पर हुए नुक़सान पर पर्याप्त राशि का मुआवजा दिया है।”

MP Kisan Karj Mafi की मांग का कांग्रेस ने किया समर्थन

CM डॉ. मोहन यादव की बालाघाट के कार्यक्रम में किसानों की ऋण माफी की घोषणा और उसके बाद BJP सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के बुरहानपुर जिले के केला उत्पादक किसानों की कर्ज माफी की मांग को अप्रत्यक्ष रूप से नकारने पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. हालाँकि केला उत्पादक किसानों की Karj Mafi की मांग का कांग्रेस पार्टी ने पूरा समर्थन किया है.

Also Read : Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy: आठवीं और दसवीं पास के लिए आई बम्पर भर्ती,जल्दी करें आवेदन.

आपदा से हुए नुकसान के मुकाबले मिलने वाला मुआवजा नाकाफी

MP Kisan karj mafi पर बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टांक ने कहा है कि

“बुरहानपुर जिले के केला उत्पादक किसानों को पिछले पांच साल में प्राकृतिक आपदा से करोड़ों रुपये की फसल का नुकसान झेलना पड़ रहा है. फसल बीमा योजना नहीं होने से सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा किसानों के लिए बहुत कम और नाकाफी है. रिंकू टांक ने कहा कि केवल बुरहानपुर का ही बल्कि पूरे MP के किसानों का कर्ज सरकार को माफ कर देना चाहिए”

Leave a Comment