Hindustan24

NHB Recruitment 2024 : National housing bank के Assistent Manager Scale I सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी।ऐसे करें अप्लाई

NHB Recruitment 2024
Spread the love

NHB Recruitment 2024 बैंक में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के पास अपना सपना सच करने का सुनहरा मौका है । क्योंकि नेशनल हाउसिंग बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर स्केल 1 के साथ एजीएम क्रेडिट, प्रोजेक्ट फाइनेंस, डाई मैनेजर क्रेडिट, प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर आदि कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल हाउसिंग बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nhb.org.in पर जाकर Apply कर सकते हैं।

NHB Assistant Manager recruitment 2024 के साथ अन्य पदों पर भी आवेदन करने के लिए NHB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NHB Recruitment के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। और इसमें आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 जून से शुरू हो गई है ।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

NHB Recruitment 2024 important dates / महत्वपूर्ण तिथियाँ

NHB में Assistant Manager,Project Finance सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जून से प्रारंभ हो गई है और इसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 तक है । NHB Recruitment Application Fees जमा करने की अंतिम तिथि भी 19 जुलाई तक रखी गई है । हालाँकि अब तक इसके Exam Dates की घोषणा नहीं की गई है ।

Also Read- SSC MTS Vacancy 2024: MTS और हवलदार के पदों पर निकली भर्ती,सैलरी जान चौंक जाएंगे आप

National Housing Bank Recruitment Application Fees / आवेदन शुल्क

NHB की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/एडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है । तो वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपए शुल्क देना होगा ।

NBH Age Limit / आयु सीमा

NBH Recruitment 2024 Notification के अनुसार नेशनल हाउसिंग बैंक में आवेदन करने वालों की आयु कुछ पदों के लिए 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तो वहीं कुछ अन्य पदों के लिए ये आयु सीमा 30 से 63 साल के बीच होनी चाहिए ।

पद अनुसार Age Limit देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

NHB Recruitment 2024 के अंतर्गत नेशनल हाउसिंग बैंक में जो भर्ती निकली है इनमें

Assistant Manager scale 1 – 18 पद
Project Finance – 01 पद
AGM Credit – 01 पद
Dy Management Scale II Credit – 03 पद
Chief Economist – 01 पद
Senior Project Finance Officer – 10 पद
Project Finance Officer – 12 पद
Protocol Officer Delhi – 01 पद
Application Developer – 01 पद
शामिल है ।

Also Read – आईफोन में BGMI खेलते हैं तो तुरंत कर लें ये सेटिंग

NBH Recruitment 2024 Eligibility criteria / योग्यता

नेशनल हाउसिंग बैंक के इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता या क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है । यहाँ असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है ।

अन्य सभी अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित NBH Recruitment Qualifications देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version