Hindustan24

Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy: आठवीं और दसवीं पास के लिए आई बम्पर भर्ती,जल्दी करें आवेदन.

Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy
Spread the love

Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy news : आज के समय में सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है । सिर्फ़ युवा ही नहीं बल्कि हर माता पिता की यही इच्छा होती है कि उनके बच्चों को बढ़िया सरकारी नौकरी मिले जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके । तो ऐसे युवाओं के लिए ये काम की खबर है । क्योंकि ऐसे युवाओं के लिए ही Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy निकली है ।

मझगांव Dock Yard में Apprentice के खाली पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी से कुल 518 खाली पदों को भरा जाएगा।इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को Mazagon Dock Yard की ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाना होगा।

Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy

 

Also Read- NHB Recruitment 2024 : National housing bank के Assistent Manager Scale I सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी।ऐसे करें अप्लाई

Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy important dates / महत्वपूर्ण तिथियाँ

मझगांव डॉक यार्ड Apprentice वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2024 तक है। इसके बाद एलिजिबल Candidates की लिस्ट 15 जुलाई को जारी की जाएगी । 26 जुलाई को परीक्षा का Admit Card जारी किया जाएगा और 10 अगस्त को परीक्षा होगी।

Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy Application fees / आवेदन शुल्क

इस भर्ती में किसी भी अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हर वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं ।

Mazagon Dock Yard Apprentice recruitment age limit / आयु सीमा

मझगाँव डॉक यार्ड में अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है ।
Group A की पोस्ट के लिए – 15 से 19 वर्ष
Group B की पोस्ट के लिए – 16 से 21 वर्ष
Group C की पोस्ट के लिए – 14 से 18 वर्ष
के बीच होनी चाहिए ।

Naval Dockyard Apprentice Eligibility / योग्यता

ग्रुप A (ITI Post के लिए) – ग्रुप A की पोस्ट के लिए 10वीं की परीक्षा और सम्बंधित ट्रेड से ITI का सर्टिफिकेट।

ग्रुप B और C (Non ITI Post के लिए) – अभ्यर्थी किसी आठवीं या दसवीं कक्षा में पास होना चाहिए।

Also Read – SSC MTS Vacancy 2024: MTS और हवलदार के पदों पर निकली भर्ती,सैलरी जान चौंक जाएंगे आप

कितना मिलेगा स्टायपेंड !

डॉकयार्ड के अप्रेंटिस के पद पर सैलरी नहीं मिलती बल्कि यहाँ स्टायपेंड दिया जाता है ।

Group A – इस भर्ती में ग्रुप A के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पहले 3 महीने तक 3000 रुपये इसके बाद अगले 9 महीने तक 6000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा।

Group B – ग्रुप B में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 8050 रुपये और 7700 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Group C – ग्रुप C के लिए चयनित कैंडिडेट्स को शुरुआत के तीन महीने 2500 रुपये और अगले 9 महीने तक 5000 रुपये मिलेंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Exit mobile version