HSSC Constable Recruitment: पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर निकली बम्पर भर्ती , यहाँ देखें सारी डिटेल्स

Spread the love

HSSC Constable recruitment : पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस की वर्दी पहनने के इच्छुक युवाओं के लिए आरक्षक (Police Constable) के पद पर बंपर भर्ती निकली है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है. Haryana Police Constable Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर देख सकते हैं. 

hssc constable recruitment

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुलिस विभाग में भरे जाएँगे इतने पद

हरियाणा में Group C की Police Constable भर्ती में एप्लिकेशन प्रोसेस को फिर से शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Police Constable Recruitment में कुल 6 हजार पदों पर आरक्षक की भर्ती की जाएगी. इनमें से 1000 पद महिला आरक्षकों के लिए हैं.

HSSC Constable Recruitment 2024 important dates / आवश्यक तिथियाँ

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20/02/2024 को शुरू हुई थी । और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/03/2024 रखी गई थी ।
अब दोबारा आवेदन प्रक्रिया 29/06/2024 से शुरू है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/07/2024 रखी है है ।

Haryana Police Constable Recruitment 2024 application fees / आवेदन शुल्क

हरियाणा पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा । हर वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार इसमें निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं ।

Also Read: NHB Recruitment 2024 : National housing bank के Assistent Manager Scale I सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी।ऐसे करें अप्लाई

Haryana Police Constable age limit / आयु सीमा

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01/02/2024 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए ।

HSSC Police Constable recruitment qualification / योग्यता :

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आरक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए. इस भर्ती में वरीयता उन्हीं उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने 10वीं तक मुख्य विषय के तौर पर हिंदी या फिर संस्कृत की पढ़ाई की हो.और फिर HSSC Group C का CET Exam Qualified करना होगा।

Also Read: Mazagon Dock Yard Apprentice vacancy: आठवीं और दसवीं पास के लिए आई बम्पर भर्ती,जल्दी करें आवेदन

HSSC Constable Exam 2024 Category Wise Vacancy Details / वर्ग अनुसार भर्ती डिटेल्स

पुरुष अभ्यर्थी / Constable male GD

सामान्य 1800
एससी 900
बीसीए 700
बीसीबी 400
ईडब्ल्यूएस 500
ईएसएम (सामान्य) 350
ईएसएम (एससी) 100
ईएसएम (बीसीए) 100
ईएसएम (बीसीबी) 150

 

महिला अभ्यर्थी / Constable female GD

सामान्य   360
एससी  180
बीसीए  140
बीसीबी     80
ईडब्ल्यूएस   100
ईएसएम (सामान्य)    70
ईएसएम (एससी)   20
ईएसएम (बीसीए)    20
ईएसएम (बीसीबी)    30

 

HSSC Constable Recruitment PET Physical Eligibility / शारीरिक योग्यता

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए / For Male Candidates :

दौड़ – पुरुष अभ्यर्थियों को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी ।

महिला अभ्यर्थियों के लिए / for femail candidates

दौड़ – महिला अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

How to apply for HSSC Constable recruitment 2024 / ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आरक्षक भर्ती के लिए 8 जुलाई तक आप आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करें –

  • हरियाणा पुलिस आरक्षक भर्ती (HSSC Constable recruitment) में आवेदन करने के लिए HSSC की ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएँ।
  •  वेबसाइट के होमपेज पर कांस्टेबल भर्ती से संबंधित पब्लिक नोटिस लिंक पर क्लिक करें ।
  • वहां Re Advertisement No. 06/2024 For Constable In Haryana Police लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी.
  • यदि आप इस भर्ती के लिए पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद ही आप फॉर्म भर पाएंगे.
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गईं सभी जरुरी जानकारियाँ भरें. और आयोग द्वारा माँगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें. 

इसके बाद आप HSSC Constable Recruitment 2024 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

1 thought on “HSSC Constable Recruitment: पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर निकली बम्पर भर्ती , यहाँ देखें सारी डिटेल्स”

Leave a Comment