prayagraj bus cunductor case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayag raj ) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चलती बस में एक युवक ने बस कंडक्टर (bus conductor) पर चापड़ से हमला कर फरार हो गया. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवक भागते हुए अल्लाहु अकबर और जमात अभी जिंदा है के नारे लगा रहा था ।
Prayagraj bus conductor case: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव , प्रयागराज इंजीनियरिंग का छात्र बताया जा रहा है। इस हमले में गम्भीर रूप से घायल बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) निवासी प्रतापपुर ,फूलपुर को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर का गला काटने की कोशिश और उसपर जानलेवा हमला करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है।
ये है पूरा घटनाक्रम!
Prayagraj bus conductor case में प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी लारेब हाशमी का बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से किराए को लेकर कुछ विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद बढ़ गया और आरोपी ने बस में बैठे-बैठे कंडक्टर पर हमले की योजना बना डाली। जैसे ही इलेक्ट्रॉनिक बस नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर पहुँची आरोपी ने अपने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर का गला काटने की नीयत से उसपर हमला कर दिया।
इस हमले में बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गले और हाँथ में गम्भीर चोटें आई हैं। शुरुआती जांच में विवाद की मुख्य वजह बस के किराए को माना जा रहा था लेकिन आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा है कि ‘ उसने (बस कंडक्टर ने) हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उसे मार दिया है.’वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस एंगल से भी मामले की जाँच कर रही है।
वीडियो जारी कर आरोपी ने बताई कंडक्टर पर हमले की वजह
बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी वायरल किया है। जिसमे उसने हमले की वजह बताई है। वायरल वीडियो में आरोपी कह रहा है कि मैने कंडक्टर को मारा है क्योंकि वह मुसलमान को गाली दे रहा था, इंशाअल्लाह वो बचेगा नहीं।
Video: मैने उसे मार दिया है,इंशाअल्लाह वो बचेगा नहीं।बस कन्डक्टर का गला काटने के बाद बोला आरोपी ।
इसके साथ ही वीडियो में मोदी और योगी का भी जिक्र किया है। आरोपी ने वीडियो में कहा है कि भले हुकूमत योगी-मोदी की है लेकिन हमारे दिलों पर राज मुस्तफा का चलता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि आरोपी एक समुदाय विशेष के लोगों को भड़काने की कोशिश भी कर रहा है।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली।
घटना के बाद यूपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस की गोली भी लगी है जिसका उपचार भी एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार जब आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार की रिकवरी के लिए ले जाया गया उसी दौरान उसने अपने पास छिपा कर रखे कट्टे से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
डीसीपी ने कहा आरोपी से पूछताछ जारी है।
इस घटना के सम्बन्ध में डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि-
“सुबह तकरीबन 09 बजे शान्तिपुरम से रेमण्ड मोड़ जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस में इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी (20) निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज ने बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) निवासी प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज पर चापड़ से हमला कर घायल कर दिया है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि विवाद टिकट के पैसे को लेकर हुआ है । वारदात में घायल बस कंडक्टर को तत्काल बस स्टॉफ द्वारा एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. वहीं अभियुक्त लारेब हाशमी जो मौके से फरार हो गया था उसे पुलिस द्वारा चांडी बंदरगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.”