MP Election 2023 मध्यप्रदेश की इस विधानसभा सीट पर होगा पुनर्मतदान। शिवराज के मंत्री का नाम आया सामने।

Spread the love

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं , बीते 17 नवंबर को पूरे प्रदेश मे एक साथ मतदान हुआ है । प्रदेश की जनता ने नेताओं के भाग्य को EVM मशीन मे कैद कर दिया है , जिसका ताला अब आगामी 3 दिसंबर को खुलेगा । लगभग पूरे मध्यप्रदेश मे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट गए वहीं कुछ स्थानों से हिंसा की भी खबरे आई । मध्यप्रदेश मे इस बार भाजपा और काँग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है । कुछ मीडिया चैनल प्रदेश मे भाजपा की सरकार बना रहे हैं तो वहीं कुछ मीडिया संस्थानों के सर्वे मे काँग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है।

मतदान के दिन प्रदेश के जिन क्षेत्रों से हिंसा और झड़प की खबरे सामने आई उनमे चम्बल का क्षेत्र प्रमुख था। इसी क्षेत्र मे अब मतदान मे गड़बड़ी की शिकायत के चलते चुनाव आयोग (Election Commision) ने दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया है। दरअसल भिंड जिले (Bhind Sector) की अटेर विधानसभा सीट (Ater Assembly Constituency) मे काँग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशियों ने एक दूसरे के ऊपर मतदान मे गड़बड़ी और बूथ कैप्चरिंग (Booth Capturing) करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। 

कॉंग्रेस प्रत्याशी की शिकायत नजरअंदाज ! भाजपा के मंत्री के कहने पर होगा पुनर्मतदान

भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान की कबिनेट मे सहकारिता मंत्री रहे अरविन्द भदौरिया को चुनावी मैदान मे उतारा था , वही काँग्रेस से हेमंत कटारे को टिकट मिला था। दोनों दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत के साथ यहाँ चुनावी मैदान मे लड़ाई लड़ी । लेकिन मतदान के दिन इस विधानसभा सीट का माहौल थोड़ा बिगड़ गया ।  पहले काँग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के अरविन्द सिंह भदौरिया पर 16 बूथों की कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की । हालांकि काँग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया।

hemant katare

लेकिन बाद मे भाजपा प्रत्याशी ने मतदान मे धांधली का आरोप लगाया जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर अमल करते हुए चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला किया। चुनाव आयोग ने कहा है की अटेर विधानसभा के जिस पोलिंग बूथ पर मतदान मे धांधली का आरोप लगा है उस पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी। अटेर विधानसभा सीट की एक पोलिंग पर दोबारा मतदान होगा ।

arvind singh bhadoriya

इस पोलिंग बूथ पर इस दिन होगा दोबारा मतदान

अटेर विधानसभा की जिस पोलिंग पर भाजपा प्रत्याशी ने धांधली की शिकायत दर्ज कराई है वह पोलिंग अटेर विधानसभा के किसपुरा गांव की है । जहां पर काँग्रेस का दबदबा माना जाता है । एसी स्थिति मे भाजपा प्रत्याशी अरविन्द भदौरिया की शिकायत पर किसपुरा गाँव की 71 नंबर पोलिंग पर दोबारा मतदान कराया जाएगा । भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Srivastava) ने बताया है की भिंड जिले की अटेर विधानसभा अंतर्गत किसपुरा गाँव की पोलिंग नंबर 71 मे 21 नवंबर 2023 को दोबारा मतदान कराया जाएगा ।

1 thought on “MP Election 2023 मध्यप्रदेश की इस विधानसभा सीट पर होगा पुनर्मतदान। शिवराज के मंत्री का नाम आया सामने।”

Leave a Comment