अपराध

Rewa news : बरदहा घाटी में तेंदुआ शावक की मौत। ये है पूरा मामला।

Spread the love

Rewa news : आज दिनांक 08/02/2024, गुरुवार को वन परिक्षेत्र सिरमौर अंतर्गत सिरमौर बरदहा घाटी रोड पर एक तेंदुआ मरने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अमला मौके पर पहुंचा। घटना स्थल की घेराबंदी कर वन अमले ने साक्ष्यों को एकत्रित किया ।

Kamalnath latest news : कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे कमलनाथ ! वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग में हुआ फैसला!

वन परिक्षेत्र अधिकारी सिरमौर श्री शुभम दुबे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष से सूचना दी गई। घटना स्थल पर मुख्य वन संरक्षक महोदय रीवा वृत्त श्री राजेश राय, उपवनमंडल अधिकारी रीवा सुश्री पूजा नागले भी उपस्थित हुए। तत्काल मुकुंदपुर से पशुचिकत्सक टीम घटना स्थल पर रवाना हुई एवं स्थानीय पशुचिकत्सिक अधिकारी के साथ मिलकर शव परीक्षण संपन्न किया।

Umariya news : लोकायुक्त रीवा ने महिला अधिकारी को 10000 की रिश्वत लेते रंगेहाँथों पकड़ा। इस काम के लिए माँगी थी रिश्वत।

पोस्ट मॉर्टम (शव परीक्षण) में पाया गया कि तेंदुए की मृत्यु मल्टीपल हड्डियों का टूटने एवं आंतरिक रक्तस्त्राव के कारण हुआ है, जिससे यह माना जा सकता है कि तेंदुए की मौत हिट एंड रन (रोड ऐक्सिडेंट) से हुई है। पोस्ट मॉर्टम उपरांत तेंदुए के शव का वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।

Rewa news

Ubi manager vacancy : यूनियन बैंक में निकली मैनेजर की बंपर भर्ती,89908 रुपए होगी बेसिक सैलरी। ऐसे करें आवेदन।

जांच प्रक्रिया अंतर्गत नजदीकी टोल नाके से संपर्क कर गुजरने वाले वाहनों की जानकारी एवं वीडियो फुटेज को एकत्र किया जा रहा है, जिससे उनके परीक्षण से संदिग्ध/दोषी वाहन का पता लगाया जा सके।

Shivam Dwivedi

हिंदुस्तान24 में प्रोडूसर हूँ, मीडिया फ़ील्ड में 5 सालों का अनुभव है। मेरा ध्येय जन सरोकार और जनहित के मुद्दों को उठाना है जिससे मैं उनकी आवाज़ और समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम बन सकूं।

One thought on “Rewa news : बरदहा घाटी में तेंदुआ शावक की मौत। ये है पूरा मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *