Rewa news : आज दिनांक 08/02/2024, गुरुवार को वन परिक्षेत्र सिरमौर अंतर्गत सिरमौर बरदहा घाटी रोड पर एक तेंदुआ मरने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अमला मौके पर पहुंचा। घटना स्थल की घेराबंदी कर वन अमले ने साक्ष्यों को एकत्रित किया ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सिरमौर श्री शुभम दुबे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष से सूचना दी गई। घटना स्थल पर मुख्य वन संरक्षक महोदय रीवा वृत्त श्री राजेश राय, उपवनमंडल अधिकारी रीवा सुश्री पूजा नागले भी उपस्थित हुए। तत्काल मुकुंदपुर से पशुचिकत्सक टीम घटना स्थल पर रवाना हुई एवं स्थानीय पशुचिकत्सिक अधिकारी के साथ मिलकर शव परीक्षण संपन्न किया।
पोस्ट मॉर्टम (शव परीक्षण) में पाया गया कि तेंदुए की मृत्यु मल्टीपल हड्डियों का टूटने एवं आंतरिक रक्तस्त्राव के कारण हुआ है, जिससे यह माना जा सकता है कि तेंदुए की मौत हिट एंड रन (रोड ऐक्सिडेंट) से हुई है। पोस्ट मॉर्टम उपरांत तेंदुए के शव का वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
जांच प्रक्रिया अंतर्गत नजदीकी टोल नाके से संपर्क कर गुजरने वाले वाहनों की जानकारी एवं वीडियो फुटेज को एकत्र किया जा रहा है, जिससे उनके परीक्षण से संदिग्ध/दोषी वाहन का पता लगाया जा सके।