Directorate of education Fire News Prayagraj : प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई. शिक्षा निदेशालय पत्थर बिल्डिंग के 3 कमरे इस आग की चपेट में आ गए जिससे यहां रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गईं. इस घटना में साजिश की भी बू आ रही है.
Directorate of education Fire News Prayagraj : प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय में आग लग गई। इस आग में 3 कमरों में रखी कई फाइल्स जलकर खाक हो गई हैं। आग की सूचना पर प्रयागराज सहित पूरे यूपी में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी अब तक इसका पता नहीं चल पाया है। हलांकि अब आग पूरी तरह बुझा ली गई है और अब इससे हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा निदेशालय पत्थर बिल्डिंग के 14, 15 और 16 नंबर कमरों में आग लगी थी, जहां कई महत्वपूर्ण फाइल्स रखी थीं। (Directorate of education Fire News Prayagraj) आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने फ़ौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर्स को तत्काल मौके पर भेजा गया। एफएसओ की अगुवाई में फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने में लग गए।

करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार आग पर पूरी तरह काबू काबू पा लिया गया है। उस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस के जवान और अधिकारी भी मुस्तैद रहे। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
Read Also : Civil Seva Protsahan Yojana MP: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे MP के युवाओं को बड़ा तोहफा, अब सरकार देगी पैसे।
लेकिन बताया जा रहा है काफी संख्या में फाइलें आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। हालांकि इस हादसे में कितनी और कौन-कौन सी फाइलें जली हैं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। अधिकारियों के अनुसार पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। इसके साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी।
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा;
प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में आग लगी है या लगाई गई है, ये तकनीकी कारणों से घटित हादसा है या वजह कुछ और है, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच हो।
प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में आग लगी है या लगाई गई है, ये तकनीकी कारणों से घटित हादसा है या वजह कुछ और है, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच हो। pic.twitter.com/bYEOdERDKQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2025
हादसा या सोची-समझी साजिश?
सूत्रों के अनुसार ये आग उन सेक्शनों में लगी जहां एडेड स्कूलों से जुड़ी अत्यंत संवेदनशील फाइल्स रखी गई थीं। सभी फाइलें जलकर पूरी तरह राख हो गई हैं। आग किन परिस्थितियों में लगी, इस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कई लोग इस घटना को संदेहास्पद मान रहे हैं, और इसकी वजह ये है कि ये आग ऐसे समय में लगी है जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं। बहरहाल, अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन साजिश से भी इंकार नहीं किया जा रहा।