अपराधमध्यप्रदेश

Bride Virginity Test in Indore : महिला का आरोप, सुहागरात के बाद ससुराल वालों ने किया वर्जिनिटी टेस्ट, फिर शुरू हुई प्रताड़ना

Spread the love

इंदौर : एक युवती ने कथित तौर पर शादी की पहली रात वर्जिनिटी चेक ( Virginity Test ) किये जाने का आरोप लगाते हुए अपनी ससुराल वालों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. युवती का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने सुहागरात के अगले दिन उसका Virginity Test किया जिसकी वजह से वो मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हुई.
इंदौर की जिला अदालत ने इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

कथित तौर पर Bride Virginity Test का ये पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके का है, यहां कि एक युवती की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के एक शख्स के साथ के साथ हुई थी. लेकिन सुहागरात के अगले दिन ही ससुराल वालों ने उसकी वर्जिनिटी पर सवाल उठा दिए.

पूरे मामले पर एडवोकेट कृष्ण कुमार कन्हारे ने बताया कि ,

शादी की पहली रात के अगले दिन सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर उससे पुछवाया कि बिस्तर पर जो चादर है उस पर ब्लड क्यों नहीं गिरा है ? इस पर पीड़िता ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का संबंध नहीं बना है तो ऐसी कोई चीज होती नहीं है, और मैं ऐसी चीजों को मानती नहीं हूँ. तबसे लगातार सास, ससुर, देवर और पति के द्वारा अत्याचार किया जाने लगा. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे और वर्जिनिटी पर सवाल उठाते हुए 2 लाख दहेज़ की भी मांग करने लगे.”

कुन्हारे ने आगे बताया ,

पीड़िता इन सब से इतना प्रताड़ित हुई की उसका पहली बार तीन महीने में ही गर्भपात हो गया. इसके बाद उसने और एक बच्ची को जन्म दिया था लेकिन उसकी भी 9 माह 9 दिन में मौत हो गई. इसके बाद पीड़िता ने फिर एक बार बच्ची को जन्म दिया इसके बाद ससुराल वाले उसको और प्रताड़ित करने लगे और उसे घर से निकाल दिया क्योंकि उन्हें बेटा चाहिये था। इसके बाद अब पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, और कोर्ट के आदेश के बाद सास, ससुर, देवर और पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महिला एवं बाल विकास विभाग की गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ससुराल वालों ने सुहागरात में पीड़िता का वर्जिनिटी टेस्ट (Bride Virginity Test) करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए थे.

Shivam Dwivedi

हिंदुस्तान24 में प्रोडूसर हूँ, मीडिया फ़ील्ड में 5 सालों का अनुभव है। मेरा ध्येय जन सरोकार और जनहित के मुद्दों को उठाना है जिससे मैं उनकी आवाज़ और समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम बन सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *