SSC MTS Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फिर बम्पर भर्तियां निकाली हैं। एसएससी ने MTS और हवलदार के पदों के लिए ये Vacancy निकाली है. SSC MTS और हवलदार पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार मेट्रिक लेवल की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें SSC MTS यानी Multi Tasking Staff के 4887 पदों पर भर्ती निकाली गई है तो वही हवलदार के 3439 पदों पर भर्ती की जाएगी। चलिए अब आपको इस भर्ती से जुडी प्रमुख बातें बतातें हैं.
Imortant dates for ssc mts vacancy 2024 /आवश्यक तिथियां
SSC MTS Vacancy 2024 में अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 31 जुलाई तक Application Form भर सकते हैं। SSC एमटीएस भर्ती के लिये application fees भरने की अन्तिम तिथि 1 अगस्त 2024 तक है. आवेदन फॉर्म भरते समय यदि कोई त्रुटि/गलती हो गई है तो आवेदन में 16 से 17 अगस्त के बीच आप सुधार कर सकते हैं. SSC MTS Exam Date की बात करें तो CBT Exam Paper I अक्टूबर और नवम्बर महीने के बीच होगा। हालाँकि अभी तक कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से Paper II के तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Application fees / आवेदन शुल्क
SSC की इस भर्ती में आवेदन के लिए General / OBC / EWS category के अभ्यर्थियों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीँ SC/ST Category के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों से भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Also Read – iPhone sports mode : आईफोन में BGMI खेलते हैं तो तुरंत कर लें ये सेटिंग
How to fill SSC MTS form online / फॉर्म कैसे भरें
एसएससी एमटीएस का फॉर्म किसी साइबर कैफे में जाकर भरवा सकते हैं इसके साथ ही आप ये फॉर्म ऑनलाइन खुद से भी भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।
How to fill SSC MTS form online
SSC MTS & Havaldar vacancy 2024 Age Limit / आयु सीमा
एसएससी एमटीएस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 से 27 साल (पद के अनुसार) के बीच होनी चाहिए।
Also Read – Cyberbullying:GEN-Z कैसे बचें साइबर बुलिंग से !
SSC MTS and Havaldar Exam Eligibility / योग्यता
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) के लिए न्यूनतम योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए।
Havaldar/हवलदार के पद के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए
दौड़
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 15 मिनट में 1600 मीटर
महिला अभ्यर्थियों के लिए : 20 मिनट में 1 किलोमीटर
ऊंचाई / Height :
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 157.5 सेंटीमीटर
महिला अभ्यर्थियों के लिए : 152 सेंटीमीटर
सीना / Chest
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए : 81-86 सेंटीमीटर
पूरी डिटेल्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
2 thoughts on “SSC MTS Vacancy 2024: MTS और हवलदार के पदों पर निकली भर्ती,सैलरी जान चौंक जाएंगे आप”