iPhone sports mode : आईफोन में BGMI खेलते हैं तो तुरंत कर लें ये सेटिंग

Spread the love

iPhone sports mode : बीते कुछ सालों ऑनलाइन गेमिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ा है । युवाओं की एक बड़ी आबादी फोन में गेम्स की शौकीन है या फिर यूं कहें तो उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत है ।

iphone sports mode: भारत में मुख्य रूप से BGMI,Freefire, Special ops, candy crush saga आदि गेम युवाओं के बीच खासा पॉपुलर हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चित है bgmi जिसे पहले भारत मे पब्जी के नाम से जाना जाता था। लेकिन सरकार के कड़े रुख के बाद Krafton ने इसका नाम बदला और इंडिया के लिए इसे अलग से लॉन्च किया ।

National scholarship scheme 2024 -अब फ्री में करें अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई, NSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द करें आवेदन।

भारतीय ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के मार्केट कैप में भारी उछाल

भारत मे ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के मार्केट कैप में भी काफी तेजी से वृद्धि हुई है । गेमिंग वेंचर कैपिटल फर्म लुमिकाई ( gaming venture capital firm Lumikai ) की रिपोर्ट के अनुसार भारत के गेमिंग बाज़ार का मार्केट कैप वित्तीय वर्ष 2023 में 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है ।

 

iPhone sports mode
भारतीय रुपयों में बात करें तो ज्यादा नहीं ₹257345725000 मात्र। आपकी सुविधा के लिए हम इसे शब्दों में भी लिख देते हैं ,3.1 बिलियन डॉलर भारतीय रुपयों में दो खरब सत्तावन अरब चौंतीस करोड़ सत्तावन लाख पच्चीस हजार रुपए । वित्तीय वर्ष 2028 तक इसके 7.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है यानी कि सीधा डबल। ये तो हो गई ज्ञान की बात अब आते हैं आईफोन यूजर्स के काम की बात में ।

Rewa Shaheed Umesh shukla : डिप्टी सीएम के जिले में 18 साल से न्याय के लिए भटक रहे शहीद के परिजन।पत्नी ने माँगी इच्छामृत्यु।

आईफोन में गेम खेलते समय कैसे ऑन करें स्पोर्ट्स मोड

जो गेमिंग लवर आईफोन में bgmi जैसे गेम खेलते हैं उन्हें बीच मे डिस्टर्बेंस कतई पसंद नहीं होता । क्योंकि वो जरा सा डिस्टर्ब हुए तो उनका गेम ओवर। दूसरा खिलाड़ी वर्चुअल वर्ल्ड में उनके कैरेक्टर को मार देगा । iphone में bgmi या free fire खेलने वाले सबसे ज्यादा अनचाहे नोटिफिकेशन और खेलते समय नोटिफिकेशन बार के स्लाइड होने से परेशान होते हैं ।

Airforce vacancy: भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्तियाँ। आवेदन की डेट बढ़ी,यहाँ करें आवेदन।

तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है,जब हम हैं तो परेशानी कैसी। तो iphone में bgmi या free fire खेलते वक्त आप एक छोटी सी सेटिंग कर के इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाइये।
  • सेटिंग्स के अंदर Accessibility जाइये।
  • Accessibility में जाकर गाइडेड एक्सेस
  • (Guided access) को इनेबल कर दें।
  • इसके बाद गाइडेड एक्सेस में पासवर्ड या फेस आईडी सेट कर दें।
  • गेम खेलते समय लॉक बटन को 3 बार प्रेस करें और ये एक्टिवेट कर दें। इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन के ऊपर नोटिफिकेशन नहीं आएंगे और ना ही नोटिफिकेशन बार स्लाइड हो कर खुलेगा।
  • इसे बंद करने के लिए दोबारा लॉक बटन को 3 बार प्रेस करें और end गाइडेड एक्सेस पर क्लिक कर दें।
  • इसे आप सिरी की मदद से भी इनेबल कर सकते हैं ।

2 thoughts on “iPhone sports mode : आईफोन में BGMI खेलते हैं तो तुरंत कर लें ये सेटिंग”

Leave a Comment