Umariya news: भ्रष्टाचारियों पर लोकायुक्त रीवा की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है । आए दिन कोई न कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाँथों पकड़े जा रहें हैं ।बावजूद इसके भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं ।
Umariya news : इस बार लोकायुक्त का शिकंजा एक महिला अधिकारी पर कसा है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
लोकायुक्त रीवा टीम ने ये कार्रवाई उमरिया जिले में की है , जहां उमरिया जिले के ककरेली जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बहेरवाह ग्राम के सरपंच से दस हजार रुपए की रिश्वत की माँग की थी । जिसके बाद शिकायतकर्ता सरपंच की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दस हज़ार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाँथो गिरफ़्तार किया गया ।
ये है पूरा मामला
Umariya news : लोकायुक्त रीवा में उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत बहेरवाह ग्राम के सरपंच (शिकायतकर्ता) प्रमोद यादव ने शिकायत की थी कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उनसे दस हज़ार रुपये की रिश्वत माँगी जा रही है । शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत में कराए गए नाडेप निर्माणकार्य के भुगतान एवं सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद ककरेली द्वारा 10,000/रुपए रिश्वत की मांग की जा रहीं हैं ।
लोकायुक्त द्वारा इसका सत्यापन कराने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस द्वारा दस हजार की रिश्वत की मांग करना पाया गया। जिसके बाद प्रेरणा परमहंस पर भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । और आज दिनांक 8 फरवरी 2024 को ट्रैप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपीया मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस को उनके उमरिया स्थित शासकीय आवास में ₹ 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ पकड़ा गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
ट्रेप की इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार की अहम भूमिका रही । वहीं ट्रैप दल के सदस्य निरीक्षक श्री जिया उल हक , उपनिरीक्षक श्रीमती आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक सुभाष पाण्डेय,लवलेश पाण्डेय और विजय पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
Most bold web series: घर में अकेले हों तभी देखें ये 5 वेब सीरीज।