Most bold web series: घर में अकेले हों तभी देखें ये 5 वेब सीरीज।

Spread the love

Most bold web series: आज के डिजिटल युग में OTT Plateforms का चलन काफी तेजी से बढ़ा है । लोगों की रुचि फिल्मों से अधिक अब वेब सीरीज को देखने में होती है। Web Series युवाओं के बीच खासा पॉपुलर है । इनमें अधिकांश युवा Action Web Series और Bold And Hot web series देखना पसंद करते हैं । तो कुछ ड्रामा और लव स्टोरी वाली Web Series को देखना पसंद करते हैं। आज हम आपको ऐसी 5 Web Series के बारे में बताएँगे जिनमे hot scenes और intimate scenes की भरमार है। ये सभी web series OTT प्लेटफ़ार्म Ullu में रिलीज की गई हैं।

1. शहद (Shahad)

Most bold web series: शहद वेब सीरीज की कहानी एक देवर के उसकी भाभी के साथ संबंध के बारे में केंद्रित है. Shahad Web Series की कहानी दो भाईयों पर आधारित हैं. जिसके बड़े भाई की शादी हो जाती है लेकिन छोटा भाई अकेला रहता है और बाद में उसे अपने बड़े भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी से प्यार हो जाता है. कहानी में Twist तब अता है जब भाभी उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचा देती है और उसके बाद उसके निजी अंग पर शहद लगाती है. इस web series की कहानी सामान्य वेब सीरीज से बेहद अलग है.ये वेब सीरीज आप OTT प्लेटफार्म उल्लू में देख सकते हैं।

2. वॉकमैन (Walkman)

Most bold web series: वॉकमैन web series की कहानी एक महिला के इर्द गिर्द घूमती है,जिसकी काफी wild fantasy होती हैं। और ये महिला अपनी इन्ही वाइल्ड फैंटसी को पूरा करने की चाहत में वॉकमैन नाम के किरदार की दीवानी हो जाती है । इस महिला की sexual needs की उम्मीदें बड़ी होती हैं जिसे उसका पति पूरा नहीं कर पाता है। जिसके बाद वो अपने आप को Sexually संतुष्ट करने के लिए दूसरे पुरुषों के प्रति आकर्षित होती है। और बाद में अपने ही भतीजे के साथ संबंध बनाती है।

Most bold web series

3.टक्क (Takk)

Most bold web series: इस वेब सीरीज की कहानी एक जिम ट्रेनर शैलेश के इर्द गिर्द घूमती है. शैलेश एक अल्फा फिटनेस नाम की जिम में ट्रेनर का काम करता है । इस जिम वह शादीशुदा महिलाओं को workout की ट्रेनिंग देता है. और बाद में वही जिम ट्रेनर शैलेश एक प्लेबॉय बन जाता है. लेकिन इसके आगे की कहानी और दिलचस्प है ।

4. मॉम एंड डॉटर (Mom and Daughter)

Most bold web series: Mom and daughter web series की पूरी कहानी एक माँ और उसकी बेटी के बारे में है. इस वेब सीरीज में एक दिन मां पार्टी के लिए घर से बाहर जाती है। जिसके बाद उसकी बेटी अनन्या अपनी माँ से अपने एक कर्तिक नाम के दोस्त को घर पर बुलाने की इजाज़त मांगती है.जिसके बाद उसकी माँ कार्तिक को घर आने की इजाजत दे देती है। अनन्या कार्तिक नाम के लड़के से प्यार में थी. लेकिन इस कहानी में twist तब आता है जब उसकी माँ अपनी ही बेटी के प्रेमी कर्तिक के साथ शारीरिक संबंध बना लेती हैं.

5.पलंग तोड़ सिसकियाँ

Most bold web series: पलंग तोड़ सिसकियाँ वेब सीरीज की कहानी ससुर – बहू के संबंध पर आधारित है। इस वेब सीरीज में ससुर अपनी ही बहू के साथ रोमांस करता है। इस सीरीज में बहु का किरदार नूर मालबिका ने निभाया है तो वहीं ससुर के किरदार में अभिनेता ताराकेश चौहान हैं ।

 

Leave a Comment