Ubi manager vacancy : यूनियन बैंक में निकली मैनेजर की बंपर भर्ती,89908 रुपए होगी बेसिक सैलरी। ऐसे करें आवेदन।
Ubi manager vacancy बैंक में मैनेजर बनने का सुनहरा मौका: 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, बैंक ऑफ इंडिया ने विशेष विभाग के विभिन्न पदों के लिए निकाली भर्ती।
जी हां बैंक मे मैनेजर बनने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। Ubi manager vacancy की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यूनियनबैंकऑफइंडिया.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूनियन बैंक भर्ती आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2024 है। यूनियन बैंक ने 606 रिक्तियों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत मुख्य प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक सहित सहायक प्रबंधक के पद भरे जाते हैं।
योग्यता: eligibility criteria
Ubi manager vacancy: इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी या सॉफ्टवेयर इंजीनियर या इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में बी.एससी या बीई बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री। कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में एम.टेक या एमएससी डिग्री में 60% अंक।

यूनियन बैंक की इस भर्ती में अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कसन, अप्लीकेश स्क्रीनिंग और साक्षात्कार का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि बैंक अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार तय करेगा कि चयन कैसे करना है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
Ubi manager vacancy – यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट – www.unionbankofindia.co.in पर जाएं।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
– होम पेज पर दिख रहे लिंक Recruitment टैब पर जाएं।
– आगे आवेदन करने का लिंक, “Union Bank Recruitment Project 2024-25 (Specialist Officers)” पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।

Pingback: Airforce vacancy: भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्तियाँ। आवेदन की डेट बढ़ी,यहाँ करें आवेदन। - Hindustan24
Pingback: Harda blast case :2022 की जाँच रिपोर्ट में 11 खामियों से मचा हड़कंप, इस अधिकारी पर गिर सकती है गाज। - Hindustan24
Pingback: Kamalnath latest news : कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे कमलनाथ ! वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग
Pingback: Umariya news : लोकायुक्त रीवा ने महिला अधिकारी को 10000 की रिश्वत लेते रंगेहाँथों पकड़ा। इस काम के लिए माँगी
Pingback: Rewa news : रीवा की जनीमानी दुकान जय डेयरी में पड़ा छापा,संचालक के खिलाफ मामला दर्ज । - Hindustan24
Pingback: National scholarship scheme 2024 -अब फ्री में करें अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई, NSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द करें आवे
Pingback: Rewa Shaheed Umesh shukla : डिप्टी सीएम के जिले में 18 साल से न्याय के लिए भटक रहे शहीद के परिजन।पत्नी ने माँगी इच्छा