Hindustan24

Rohit Sharma Retirement: रात भर सो नहीं सके थे Rohit Sharma ,ये है Rohit Sharma के सन्यास लेने की इनसाइड स्टोरी !

Spread the love

Rohit Sharma Retirement: 29 जून 2024 की रात भारतीय Cricket में हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गई। इस रात भारत ने पहले 17 साल बाद T-20 world cup का खिताब अपने नाम किया और ये पल 150 करोड़ भारतीयों की यादों में हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया। लेकिन इसके अगले ही क्षण इन पलों से पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले दो सितारों ने अपने सन्यास की घोषणा कर दी। इन दोनों सितारों का ये फैसला सुनकर उनके फैन्स चौंक गए ।

Also Read – National housing bank के Assistent Manager Scale I सहित इन पदों पर निकली वैकेंसी।ऐसे करें अप्लाई

दरअसल T-20 world cup final मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से 7 रनों की रोमांचक जीत का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि जीतने के घंटे भर के अंदर ही पहले विराट कोहली और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने भी T-20 cricket से सन्यास लेने की घोषणा कर दी । अब ये दोनों दिग्गज कभी भी नीली जर्सी में भारत के लिए कोई भी T-20 मैच खेलते नहीं नज़र आएँगे । viraat Kohli ने जहाँ मैदान पर ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी तो वही Rohit Sharma ने press conference के दौरान T-20 Cricket से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।

Photo- Rohit sharma twitter

Rohit Sharma Retirement का मन पहले ही बना चुके थे !

Rohit Sharma Retirement का मन शायद पहले ही बना लिया था बस से वो भारत के ख़िताब जीतने का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन उनके पहले virat Kohli ने संन्यास का ऐलान करके indian Cricket fans को पहले ही सदमे में डाल दिया। Indian Cricket fans अभी इस सदमे से बाहर भी नहीं निकाल पाए थे कि Rohit Sharma ने भी अपने सन्यास का ऐलान कर दिया । T-20 world cup 2024 जीतने के बाद Rohit Sharma ने बताया कि एक रात पहले उन्हें नींद भी नहीं आयी थी और वो पूरी रात सिर्फ करवटें बदलते रह गए।

भारतीय कप्तान ने कहा “यह मेरा Last Game भी था. T-20 को अलविदा कहने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता. मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था. जिसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है.मैं यही चाहता था और मैं सिर्फ कप जीतना चाहता था .

 

Rohit Sharma Retirement 

भारतीय कप्तान ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ़ फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि वह पिछले तीन सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। Rohit Sharma ने आगे कहा कि वो जो महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है वह हर हाल में world cup जीतना चाहते थे। हमने इसके लिए कितनी मेहनत की है कि यह बात बताना मुश्किल है। ये सिर्फ़ आज की बात नहीं है बल्कि इसके पीछे पिछले तीन-चार सालों की कड़ी मेहनत है। 

Also Read – पिता का फोन और बैग चुराकर भागा चोर, बेटे ने गूगल मैप के जरिए पकड़ा; आप भी करलें ये सेटिंग

Rohit ने कहा कि वह पिछले साल one day world cup final में मिली हार को अब तक भूले नहीं हैं। Rohit Sharma ने आगे कहा कि हमारे खिलाड़ियों को पता है कि दबाव में क्या करना है और इसका जबरदस्त उदाहरण आज देखने को मिला ,हम अंत तक एक साथ डटे रहे हैं . Virat Kohli पर उन्होने कहा कि किसी को भी Virat के फॉर्म पर कोई संदेह नहीं था,बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में ऐसा ही खेलते हैं। क्योंकि यह खुलकर खेलने वाला विकेट नहीं था और यहाँ अंत तक खड़े रहना ज़रूरी था।

Hardik Pandya ने भी इस मैच में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया और अंतिम ओवर्स में उन्होंने अच्छा दबाव डाला। मुझे पूरी टीम पर गर्व है। इसके साथ ही न्यूयार्क से लेकर बारबाडोस तक और भारत में भी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

Rohit Sharma retirement confirmation by icc – winning skipper Rohit Sharma confirms retirement from T20 internationals

Exit mobile version