Rewa news : मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच हेतु गठित उडन दस्ता दल द्वारा इन दिनों लगातार छापामारी की जा रही है। इस उड़नदस्ता दल ने दिनांक 08/02/2024 यानी गुरुवार को रीवा शहर की एक प्रतिष्ठित और पुरानी दुकान पर छापा मारा । उडनदस्ता दल ने ये छापा भवानी नगर पडरा में स्थित जय डेयरी में मारा।
जय डेयरी में जांच के दौरान एक उडनदस्ता दल को एक बड़ी खामी मिली। दरअसल जय डेयरी में एक कोल्ड स्टोरेज पाया गया, जिसमें 40 बोरे हरा मटर एवं बड़ी तादाद में फ्रेंच फ्राइज, क्रीम, दही, मावा का स्टोर कर के रखे गए थे । इसके बाद जब खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी संचालक मृगेंद्र सिंह से कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस की मांग की तो संचालक के पास कोल्ड स्टोरेज का कोई लाइसेंस उपलब्ध नहीं था ।
Rewa news : बरदहा घाटी में तेंदुआ शावक की मौत। ये है पूरा मामला।
उड़नदस्ता दल ने लाइसेंस न होने पर जय डेयरी के संचालक मृगेंद्र सिंह के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। छापे के दौरान उड़नदस्ता दल द्वारा जाँच के लिए कई खाद्य पदार्थों और सामग्रियों के सेंपल भी लिए गए। जय डेयरी पर उडन दस्ता दल कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौर, साबिर अली, राकेश पटेल, अमित तिवारी एवं रश्मि शुक्ला शामिल रहीं।
यहाँ भी पड़ा खाद्य विभाग का छापा
मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच हेतु गठित उड़नदस्ता दल द्वारा जय डेयरी के बाद दूसरी जांच जनगुरु फूड इंडस्ट्रीज चोरहटा, ब्रांड नेम रेनफॉरेस्ट पर की गई। जनगुरु फूड इंडस्ट्रीज के प्लांट में आइसक्रीम एवं बेकरी प्रोडक्ट का निर्माण पाया। वहीं पर जब कुछ सैंपल ले कर जांच की गई तो मौके पर बिस्किट के लेवल में कुछ त्रुटियां पाई गई। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने संचालक राजेश थारवानी को प्लांट में समस्त फूड ग्रेड पदार्थ के इस्तेमाल संबंधी निर्देश दिए गए एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के समस्त प्रावधानों का पालन खाद्य पदार्थों की पैकिंग में करने संबंधी निर्देश दिए गए।