एजुकेशनटेक्नोलॉजी

Mobile Security Tips Hindi : फोन में तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग्स, चोरी हुआ फोन फौरन ढूढ़ लेगी पुलिस

Spread the love

Mobile Security Tips Hindi : अपने फोन पर तुरंत एक्टिव करें ये सिस्टम , पुलिस तुरंत ढूंढ लेगी आपका फोन ..!

नए साल की शुरुआत में भोपाल पुलिस ने राजधानी के लोगों को बड़ी राहत और भरोसे का संदेश दिया है। पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 154 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस लौटाया, जिनकी कुल कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई सिर्फ बरामदगी नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि अगर सही प्रक्रिया अपनाई जाए, तो खोया हुआ मोबाइल मिलना नामुमकिन नहीं है।

Mobile Security Tips Hindi : IMEI नंबर क्या होता है? और अगर मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें?

IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक 15 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जो हर मोबाइल फोन की अलग पहचान होता है।
यह ठीक वैसे ही है जैसे किसी इंसान का आधार नंबर।

  •  IMEI नंबर फोन के डिब्बे पर ,बिल पर ,या *#06# डायल करने पर स्क्रीन पर दिखाई देता है ।
  • यही नंबर मोबाइल की पहचान और ट्रैकिंग में सबसे अहम भूमिका निभाता है।

ये भी पढ़ें : Bhopal Eye Drop News : सावधान ! आई ड्राॅप छीन रहा बच्चों के आंखो की रोशनी?

क्या है CEIR पोर्टल?

CEIR यानी Central Equipment Identity Register यह भारत सरकार का आधिकारिक पोर्टल है, जिसे दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा शुरू किया गया है ।

इस पोर्टल की मदद से:

  • चोरी या खोया हुआ मोबाइल ब्लॉक किया जा सकता है
  • मोबाइल को पूरे भारत के नेटवर्क पर अनयूजेबल बनाया जा सकता है
  • और जब वही मोबाइल किसी सिम के साथ दोबारा चालू होता है, तो उसे ट्रेस किया जा सकता है

यही वजह है कि भोपाल पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए चोरी हुए फोन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया।

ये भी पढ़ें : Contaminated Water Supply In Bhopal : इंदौर के बाद अब भोपाल का ये पॉश एरिया खतरे में! नाले के नीचे से सप्लाई हो रहा पीने का पानी

मोबाइल चोरी हो जाए तो तुरंत क्या करें?

Mobile Security Tips Hindi : अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं खो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है….बस ये 4 जरूरी कदम तुरंत उठाएं:

  • नजदीकी थाने में FIR दर्ज कराएं
  • यह सबसे पहला और जरूरी कदम है। FIR के बिना CEIR पर शिकायत दर्ज नहीं हो पाएगी।
  • CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें

ये भी पढ़ें : MP Politics : ”CM मोहन यादव राम के नाम पर कभी…” BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान से गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्रियों पर भी कर दी बड़ी टिप्पणी

वेबसाइट: https://www.ceir.gov.in

यहां आपको: मोबाइल का IMEI नंबर,FIR की कॉपी, अपना मोबाइल नंबर,पहचान पत्र (ID Proof) अपलोड करनी होगी । तो बस इस खबर में बताई गई बातों को फॉलो करें सजग रहें इससे आपको न सिर्फ अपना खोया हुआ फोन वापस मिलेगा आपकी निजी जानकारी भी पूरे तरीके से सुरक्षित रहेगी ।

Sakshi Tripathi

हिंदुस्तान24 में स्वतंत्र कंटेंट राइटर हूँ। डिजिटल और ब्रॉडकास्टिंग में ग्राउंड रिपोर्टिंग का 3 सालों का अनुभव है। अपने उसी अनुभव को शब्दों में पिरो कर आप तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास करती हूँ। मेरा ध्येय आप तक सटीक और सत्य जानकारी पहुंचाना है। मेरी पत्रकारिता का लक्ष्य ही जनहित और जन सरोकार है। और मैं उसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *