BJP Candidates list 2024: भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। PM मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे । भाजपा की इस लिस्ट में 34 मंत्रियों पर भरोसा जताया है ।
BJP Candidates list 2024 : भाजपा की इस लिस्ट में उत्तरप्रदेश से 51 नाम , मध्यप्रदेश से 24 नाम , पश्चिम बंगाल से 20,झारखंड , छत्तीसगढ़ और असम से 11-11, गुजरात से 15 , केरल से 12,तेलंगाना से 9,दिल्ली से 5,उत्तराखण्ड से 3,अरुणाचल प्रदेश से 2,जम्मूकश्मीर से 2,अंडमान ,त्रिपुरा ,गोवा ,दमन और दीव में प्रत्येक से 1-1और राजस्थान से 15 नाम शामिल हैं ।
CAA latest news : इस महीने लागू हो जाएगा CAA, ये है इस एक्ट का प्रावधान !
BJP candidates list 2024 : इस बार की लिस्ट में भाजपा ने 28 महिलाओं, 57 ओबीसी, 27 एससी,18 एसटी एवं 47 युवा चेहरों पर भरोसा दिखाया है। मध्यप्रदेश की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री को विदिशा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना सीट से टिकट दी गई है।
सीट नाम प्रत्याशी
वाराणसी नरेंद्र मोदी
अंडमान निकोबार विष्णु पराडे
अरुणाचल प्रदेश (वेस्ट) किरण रिजिजू
अरुणाचल ईस्ट तापिर गाओ
सिलचर परिमल शुक्ल बैद्य
तेजपुर रंजीत दत्ता
नवगांव सुरेश बोरा
करियाबोर कामाख्या प्रसाद
जोरहाट तपन गोगोई
डिब्रूगढ़ सर्बानंद सोनोवाल
चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल
खजुराहो वीडी शर्मा
सतना गणेश सिंह
रीवा जनार्दन मिश्रा
सीधी डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल हिमाद्री सिंह
जबलपुर आशीष दुबे
मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा शिवराज सिंह चौहान
भोपाल आलोक शर्मा
राजगढ़ रोडमल नागर
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर सुधीर गुप्ता
रतलाम अनीता नागर सिंह चौहान
खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल दुर्गादास उइके
उत्तर पूर्वी मनोज तिवारी
नई दिल्ली बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिण दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी
मुरैना शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड संध्या राय
ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर लता वानखेड़े
टीकमगढ़ वीरेंद्र खटीक
दमोह राहुल लोधी
भाजपा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है ।
इंडी गठबंधन को चुनौती !
भाजपा ने अपने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर मुख्य विपक्षी दल कॉंग्रेस और इंडी गठबंधन को अप्रत्यक्ष रूप से चुनौती दी है । दरअसल कई राज्यों में अभी तक इंडी गठबंधन में राजनीतिक दलों के बीच सीटों को लेकर बँटवारा नहीं हो सका है । क्योंकि इंडी गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर राजनैतिक दलों के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई है ।
उत्तरप्रदेश में अखिलेश की सपा के साथ तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कॉंग्रेस तो वहीं पंजाब और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ कॉंग्रेस की सीट्स के बँटवारे को लेकर आपसी सहमति बन ही नहीं पा रही है ।
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर अपनी चुनावी तैयारियों को प्रबल रूप से पेश कर दिया है।