Animal movie Review (एनिमल मूवी रिव्यू)
निर्माता – भूषण कुमार , मुराद खेतानी , कृष्ण कुमार और प्रणय रेड्डी वंगा।
लेखक – संदीप रेड्डी वंगा , प्रणय रेड्डी वंगा और सौरभ गुप्ता।
निर्देशक – संदीप रेड्डी वंगा।
कलाकार – रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना , बॉबी देओल , तृप्ति डिमरी ,अनिल कपूर, शक्ति कपूर और सुरेश ओबरॉय।
Animal Movie review : एनिमल मूवी (Animal) का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था क्योंकि इस फ़िल्म के लिए एक अलग ही हाइप क्रिएट कर दी गई थी। दर्शकों का ये इंतजार बीते 1 दिसम्बर को मुकम्मल हुआ। पहले दिन एनिमल (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर खासा धूम मचाई और फ़िल्म का पहले दिन का कलेक्शन 61 करोड़ रहा।
अब बात करते हैं इस फ़िल्म के रिव्यू (Animal Movie Review) की,कि आखिर इस फिल्म में क्या खास है। एक दर्शक के तौर पर इस फिल्म में क्या खूबियां और खामियां हैं। हालांकि इसके पहले आप को Animal movie से जुड़ी एक जरुरी बात बता देते हैं । वो यह है कि ये फिल्म सिर्फ वयस्कों (Adults) के लिए है। फिल्म देखने का बाद दर्शकों को ये पता चलता है कि Animal को वयस्क सर्टिफिकेट (Adult Certificate) उसकी कहानी में वीभत्स चित्रण और रणबीर कपूर व बॉबी देओल के रौद्र रूप के कारण ही दिया गया है।
हालाँकि इस फ़िल्म की पटकथा में वीभत्स के साथ-साथ करुण, श्रृंगार और वीर रस का मिश्रण भी देखने को मिलता है। Animal Movie की पूरी कहानी पिता-पुत्र के प्रेम,नोंकझोंक और पारिवारिक कलेश के इर्दगिर्द घूमती है। जहां एक लड़का अपने पिता से बेइंतेहा मोहब्बत करता है और उन्हें अपना सुपर हीरो मानता है। तो वहीं पिता को उस बच्चे की कुछ हरकतें और उसका रौद्र रूप पसन्द नहीं आता है।
एनिमल की पूरी कहानी
Animal movie Story: कहानी की शुरुआत होती है, सन 2056 से, जहाँ एक बुजुर्ग हो चुका बहुत बड़े बिजनेस एम्पायर (Business Empire) का मालिक अपने दोस्तों को राजकुमारी से छेड़खानी करने वाले बंदर की कहानी सुना रहा होता है। कहानी एक पिता पुत्र के रिश्ते के इर्द गिर्द घूमती है।
जहाँ पुत्र अपने पिता और परिवार से अपने लिए वक्त और तवज्जो चाहता है । जिसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता है। वहीं पिता अपने बिजनेस में इतना व्यस्त होता है कि अपने बच्चों को वक्त नहीं दे पाता।
फ़िल्म में रश्मिका मंदाना का किरदार भी बढ़िया है । एक डिसेंट लड़की जिसकी रणबीर कपूर शादी तुड़वा देते । और फिर रश्मिका मंधाना से शादी कर लेते हैं। लेकिन उनकी शादी में पिता अनिल कपूर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। जिसके बाद रणबीर रश्मिका के साथ USA चले जाते हैं। फ़िल्म में पहला ट्विस्ट तब आता है जब अनिल कपूर पर हमला हो जाता है , जिसके बाद रणबीर वापस इंडिया आते हैं और अपने पिता की ढाल बन जाते हैं।
इसी हिस्से में एक ऐसा सीन है जो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आया , इस सीन में दिखाया गया है कि अनिल कपूर के घायल होने के बाद उनकी कम्पनी में मायूसी छा जाती है और काम ठप्प हो जाता है जिसके बाद उनका बेटा (Ranveer Kapoor) वर्कर्स और पार्टनर्स के अंदर जोश और उमंग भरने उनके बीच जाता है और एक वीर रस से ओतप्रोत एक तगड़ी स्पीच देता है ।
जिसका सबसे फेमस डायलॉग है – ‘‘जिस किसी ने भी मेरे पापा बलबीर सिंह पर गोली चलाई है, उसका गला मैं अपने हाथ से काटूंगा।’’ और फ़िल्म का एक हिस्सा इसी में गुजर जाता है। इसके अगले हिस्से में पिता अनिल कपूर की जान बचाने के लिए रणबीर कपूर कई जतन करते हैं । और उनके हमलावरों की तलाश में रहते हैं।
हमलावरों की पहचान नहीं हुई थी और रणबीर कपूर को अपने लोगों पर ही शक था । जिसके बाद वो एक फैसला लेते हैं अपने पुश्तैनी गाँव चले जाते हैं । जहाँ से अपने परिवार के भाइयों को अपने साथ लाते हैं जिन पर वो भरोसा कर सकें ,और उनके पिता की सुरक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो ।
हालांकि इस दौरान कुछ एक्सन सीन्स का तड़का भी डाला गया है लेकिन वो एक्सन की बजाय ओवर एक्सन की तरह प्रतीत होता है। फ़िल्म के अंतिम हिस्से में अनिल कपूर के हमलावरों की शिनाख्त होती है। तब पता चलता है कि ये उनके पारिवारिक रंजिश का मामला था।
तभी एंट्री होती है बॉबी देओल की। जिसके बाद रणबीर अपने पिता के हमलावर बॉबी देओल जो उनके ही परिवार से थे,उन्हें ढूंढ़ने जाते हैं और फिर दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलता है।
उस एक्शन सीन के दौरान जानी (Jaani) का लिखा और बी प्राक (B Praak) का गाया हुआ गाना सारी दुनिया जला देंगे (Saari duniya jalaa denge Song) दर्शकों को इमोशनल भी करता है। अंत मे हमेशा की तरह हीरो (रणबीर कपूर) की जीत होती है और (बॉबी देओल) को मार दिया जाता है।
और वहाँ से अपने पिता के हमलावर को मार कर रणबीर कपूर इंडिया आते हैं तब उनको पता चलता है की उनके पिता अनिल कपूर ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं।और उनके पास 3 से 6 महीने का वक्त ही बचा है।
किनके लिए है Animal !
Animal movie review में हम आपको ये भी बताते चलें कि ये फ़िल्म किन दर्शकों के हिसाब से बनाई गई हैं।एनिमल फ़िल्म (Animal Movie) कुल मिलाकर एक औसत कहानी है। जो एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। एक्शन तगड़ा है , कई जगह आपको ओवर एक्शन भी देखने को मिल सकता है। एक्शन को रियालस्टिक फील देने के लिए कई जगह वीभत्स सीन भी डाल दिये गए हैं।
इसके साथ कई रोमांटिक सीन्स भी आपको देखने को मिलेंगे। मोटे तौर पर ये फ़िल्म उनके लिए है जिनके अंदर साढ़े तीन घण्टे (201 मिनट) तक सिनेमाघर में बैठने का जिगरा हो,जिन्हें भर-भर के खूँखार एक्शन सीन्स देखने मे दिलचस्पी होती है। इसके अलावा यदि आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेबसेरीज़ देख-देख कर ऊब चुके हैं तो बड़े पर्दे पर ये फिल्म आपके लिये ही है। अब चौथा और सबसे इम्पोर्टेन्ट जो कारण है इस फ़िल्म को देखने का वो हैं ख़ुद रणबीर कपूर । यदि आप रणबीर कपूर के बहुत बड़े वाले फैन हैं तो ये मूवी बिल्कुल मिस ना करें।