Hindustan24

putin secret palace near finland पुतिन के गुप्त पैलेस का खुलासा। मिसाइल,हैलीपैड,प्राइवेट झरना जानिए क्या-क्या मिला।

putin secret palace near finland

putin secret palace near finland

Spread the love

Putin secret palace near Finland : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रुस-यूक्रेन युद्ध के चलते बीते २ सालों से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं । पुतिन कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी यूक्रेन में अपने एक्शन को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं । लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने और अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की हैडलाइन बनने की वजह कुछ और है । जी हाँ दरअसल इस बार रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने एक कथित नए ठिकाने की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल कथित रूप से रूसी राष्ट्रपति पुतिन के एक सीक्रेट पैलेस का खुलासा हुआ है। ये खुलासा किसी और देश या रुस के दुश्मन देशों ने नहीं बल्कि रूस के विपक्षी नेता मिखाइल खोदोरकोव्स्की ने किया है ।

रसिया के विपक्ष के बड़े नेताओं में शुमार मिखाइल खोदोरकोवस्की के डोजियर सेंटर की रिपोर्ट ने रुस के राष्ट्रपति के इस गुप्त पैलेस का खुलासा किया है । डोज़ियर सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक यह पैलेस नाटो गठबंधन में शामिल फिनलैंड की सीमा से 30 किमी से भी कम दूरी पर स्थित है।    Putin secret palace near Finland डोजियर सेंटर की रिपोर्ट में इस पैलेस से जुड़े कई और खुलासे किए गए हैं । आइए हम आपको बताते हैं कि डोजियर सेंटर की रिपोर्ट ने पुतिन के इस पैलेस को लेकर क्या-क्या खुलासे किए हैं ।
putin secret palace near finland
Exit mobile version