Rewa के बहुचर्चित हर्ष हत्याकांड के आरोपी और हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह धौचट पर Bhopal में जानलेवा हमला, मंगेतर चीखती रही लेकिन कोई आगे नहीं आया
Rewa History Sheeter attacked in Bhopal : रीवा के बहुचर्चित हर्ष हत्याकांड के आरोपी और हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह धौचट पर भोपाल के कोलार में जानलेवा हमला हुआ।
मंगेतर से मिलने आए कुलदीप पर सुनियोजित तरीक़े से हमला किया गया है। उसकी गाड़ी को आगे पीछे से घेरकर उसे गाड़ी से बाहर खींचा और फिर लाठी, डंडे हथौड़े और सब्बल से हमला किया गया।
उसकी मंगेतर मदद के लिए चीखती रही पर कोई भी हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
कुलदीप सिंह उस हमले में गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आपको बता दें कि कुलदीप पर रीवा जिले में हत्या सहित 12 मुकदमे दर्ज हैं और वो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।
#rewa #bhopal #bhopalnews #MPNews #rewanews #CrimeNews #viralvideo #BreakingNews #kuldeepsingh
https://youtu.be/dqzs2xrPOLg
