Hindustan24

Hathras Kand Bhole baba call details: नारायण साकार हरि बाबा की कॉल डिटेल में बड़ा खुलासा,आखिरी बार आया था इस महिला का कॉल

Hathras Kand Bhole baba call details
Spread the love

Hathras Kand Bhole baba call details: हाथरस वाला नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा,वही बाबा जिसके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में लगभग सवा सौ जिन्दगियाँ काल के गाल में समां गईं , वही बाबा जो भक्तों के सभी दुखों को दूर करने का दावा करता था .वो Bhole Baba जिसके चरणों की धूल लेने के लिए लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी.लेकिन अब ये बाबा उस हादसे के बाद  गायब हो गया है।

अपने भक्तों पर टूटे दुखों के पहाड़ के बाद भी ये बाबा सामने नहीं आ रहा है। बाबा अपने भक्तों के लिए सामने आकर अपना पक्ष  नहीं रख रहा है। अब इसी Narayan sakar hari bhole baba को ले कर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Hathras Kand Bhole baba call details / भोले बाबा की कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ , बाबा मंगलवार की दोपहर 1:40 मिनट पर घटनास्थल से निकल गया था. इसके बाद से बाबा का अब तक कोई पता नहीं चला है लेकिन जब पुलिस ने बाबा की कॉल डिटेल्स (Hathras Kand Bhole baba call details) खंगाली तो पता चला कि बाबा को 2:48 मिनट पर आयोजक देव प्रकाश मधुकर का फोन आया था . संभवतः मधुकर ने ही बाबा को उस घटना की जानकारी दी गई थी. भोले बाबा और मधुकर के बीच 2 मिनट 17 सेकंड तक बातचीत हुई थी.

Also Read: Who is Bhole Baba: 30 एकड़ में आश्रम,यौन शोषण और जेल…. हाथरस वाले भोले बाबा का काला अतीत !

इसके बाद पुलिस ने जब बाबा के फोन की लोकेशन ट्रेस की तो बाबा की लोकेशन 3 बजे से तक़रीबन 4 बजकर 35 मिनट तक मैनपुरी के आश्रम में मिली. बाबा ने इस दौरान तीन नंबरों पर बातचीत की. पुलिस के अनुसार पहला नंबर महेश चंद्र नाम के शख्स का था, जिससे बाबा की 3 मिनट तक बात हुई है. दूसरा नंबर किसी संजू यादव नामक शख्स का था, जिससे बाबा ने केवल 40 सेकंड की . तो वही तीसरा नंबर किसी रंजना नाम की युवती का था, जिससे बाबा की तक़रीबन 11 मिनट 33 सेकंड तक बात हुई.

Also Read: Civil Seva Protsahan Yojna MP: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे MP के युवाओं को बड़ा तोहफा,अब सरकार देगी पैसे।

लेकिन इसमें ख़ास बात ये है कि इस कार्यक्रम के एक आयोजक देव प्रकाश की पत्नी का नाम भी रंजना है. माना ये जा रहा है की देव प्रकाश ने ही अपनी पत्नी के मोबाइल से बाबा से बातचीत की थी.बाबा की कॉल डिटेल में मिले अन्य दो नंबर भी आयोजक समिति के सदस्यों के ही हैं। जिनमें से महेश चंद्र बाबा का खास बताया जाता है. इसके बाद 4 बजकर 35 मिनट के बाद बाबा का फोन स्विच ऑफ हो गया और फिर अभी तक ऑन नहीं हुआ है.

Also read: IBPS Clerk Vacancy 2024:बैंक में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी,आईबीपीएस ने निकाली बम्पर भर्तीI

फिलहाल ये खबर लिखे जाने तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। और उसकी गिरफ्तारी को लेकर तरह तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं अब देखना ये होगा की कब तक UP Police का हाँथ भोले बाबा की गिरेबान तक पहुंचेगा !

Exit mobile version