Hindustan24

FSSAI vacancy 2024: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने निकाली भर्ती , बिना परीक्षा मिलेगी लाखों में सैलरी। यहाँ भेजना होगा फॉर्म

fssai vacancy 2024
Spread the love
FSSAI vacancy 2024 : FSSAI यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। FSSAI vacancy का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी निकल कर सामने आई है।
 
जी हां , एफएसएसएआई ने ग्रुप A और ग्रुप B लेवल के पदों के लिए vacancy निकाली है। और इन पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है .
FSSAI Vacancy 2024 से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई हैं । 
 
 
FSSAI Recruitment 2024 Notification full details / किन पदों पर होगी भर्ती
 
FSSAI Recruitment 2024 के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर (Fssai assistant director) और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Fssai administrative officer) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ये दोनों पद Group – A और Group – B लेवल के हैं। इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को लाखों रुपए सैलरी दी जाएगी है। 
 
पद  सैलरी  रिक्तियां  पोस्टिंग 
असिस्टेंट डायरेक्टर पे लेवल -10 (56,100-1,77,500/-) 05 किसी भी FSSAI ऑफिस में
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस पे लेवल-08 (47,600-1,51,100/-) 06  किसी भी FSSAI ऑफिस में
 
Also Read : Mukhyamantri kanya abhibhavak pension yojna: बेटियों के अभिभावकों को हर महीने मिलेगी पेंशन,मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना में तुरंत करें आवेदन
 
FSSAI Vacancy 2024 last date / महत्वपूर्ण तिथियाँ
 
एफएसएसएआई की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 14 जुलाई तक है । इसके बाद पोर्टल से ऑनलाइन अप्लिकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। 
 
तो वहीं इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन (हार्ड कॉपी)  करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं. भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.fssai.gov.in में जा कर भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 
 
Also Read : UCO Bank Recruitment 2024: यूको बैंक में निकली बम्पर भर्ती,यहाँ करें आवेदन.
 

FSSAI vacancy 2024 eligibility / पात्रता

FSSAI assistant director और FSSAI administrative officer के इन पदों आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास नीचे दी गई पात्रता होनी चाहिए। 
 
FSSAI assistant director एफएसएसएआई असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होनी चाहिए यानी अभ्यर्थियों के पास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव, ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट और फाइनेंस आदि को संभालने का कम से कम 6 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। 
 
FSSAI administrative officer – एफएसएसएआई एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद के लिए  अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होना आआवश्यक है। हालाँकि इसमें उम्मीदवारों से तीन साल का ही अनुभव मांगा गया है।
 
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 
 
Also Read : Civil Seva Protsahan Yojna MP: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे MP के युवाओं को बड़ा तोहफा,अब सरकार देगी पैसे।
 
FSSAI Jobs application process / यहाँ भेजना है फॉर्म
 
FSSAI VACANCY 2024 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उनकी  नियुक्ति डेप्यूटेशन के जरिए की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी लास्ट डेट से पहले FSSAI के ऑफिस में भेजना होगी। आवेदन के साथ माँगे गए सभी दस्तावेज / एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेजों की फॉटोकॉपी भी भेजनी है। 
 
FSSAI के अपना आवेदन आपको नीचे दिए गए पते पर भेजना है । 
FSSAI address : असिस्टेंट डायरेक्टर, एफएसएसआई हेडक्वार्टर, थर्ड फ्लोर, एफडीए भवन, कोटला, रोड नई दिल्ली।
Exit mobile version