Hindustan24

Cyber Crime Alert Hindi News : साइबर ठगों ने अपना नया तरीका, शादी कार्ड के जरिए लोगों से कर रहे ठगी।

Cyber Crime Alert Hindi News

Cyber Crime Alert Hindi News

Spread the love

Cyber Crime Alert Hindi  News : अगर आप भी अपने मोबाइल पर आए वैवाहिक निमंत्रण को देखकर उत्साहित हो जाते हैं और शादी में शामिल होने की योजना बनाने लगते हैं, तो सावधान ! यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ज़रा सोचिए…आपके व्हाट्सऐप पर अचानक शादी का कार्ड आता है। नाम जाना-पहचाना सा लगता है, आप खुशी-खुशी कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करते हैं और बस ! अगले ही पल आपका मोबाइल आपका नहीं रहता।

Cyber Attack News :  दरअसल, यह कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं, बल्कि आज के डिजिटल इंडिया की कड़वी सच्चाई है। समय के साथ-साथ साइबर ठगों ने ठगी के नए-नए तरीके अपना लिए हैं, जो सीधे तौर पर इंसान की भावनाओं पर वार करते हैं। साइबर ठग व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को शादी का डिजिटल कार्ड भेज रहे हैं। मैसेज में लिखा होता है  “शादी का कार्ड देखने के लिए डाउनलोड करें।”

जैसे ही यूज़र उस फाइल को डाउनलोड करता है, मोबाइल में एक खतरनाक APK फाइल इंस्टॉल हो जाती है।

यह फाइल दिखने में शादी के कार्ड जैसी होती है, लेकिन असल में यह एक साइबर वायरस होता है। इसी साइबर वायरस के जरिए ठग मोबाइल का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लेते हैं।

ये भी पढ़ें : Indian man beaten up in Thailand : थाईलैंड में भारतीय युवक की पिटाई क्यों हुई? ये है असली वजह

नतीजा क्या होता है?

पीड़ित जब तक पूरी घटना को समझ पाता है, तब तक उसके मोबाइल पर मैसेज आ जाता है—  “आपके खाते से रुपये निकाल लिए गए हैं।”

साइबर एक्सपर्ट्स ने क्या बताया?

साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक यह वायरस मोबाइल के बैकग्राउंड में चलता रहता है। यूज़र को इसकी भनक तक नहीं लगती और हैकर मोबाइल को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करते रहते हैं।

यह ठगी खासतौर पर उन लोगों को निशाना बना रही है— जो ज्यादा टेक्निकल नहीं हैं, जो रिश्तों और भावनाओं पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं, और जो बिना सोचे-समझे फाइल डाउनलोड कर लेते हैं।

पुलिस और साइबर सेल की सख्त चेतावनी

साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी बर्थडे, शादी या इनविटेशन कार्ड APK फाइल के रूप में आए, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।

पुलिस के मुताबिक कई मामलों में ठग लोगों की कॉन्टैक्ट लिस्ट से नाम उठाकर उसी नाम से कार्ड भेज रहे हैं, ताकि भरोसा जीत सकें।

ये भी पढ़ें : MP Police Guidelines For Social Media : सोशल मीडिया में ऐसे कमेंट्स करते हैं तो हो जाएं सावधान! अब सीधा कार्रवाई करेगी पुलिस, लगेगी BNS 163

अगर गलती से फाइल डाउनलोड हो जाए तो क्या करें?

शादी का कार्ड खुशियां लाने के लिए होता है, लेकिन आज के दौर में हर कार्ड खुशी नहीं, बल्कि साइबर ठगी का जरिया भी हो सकता है।

इसलिए अगली बार जब व्हाट्सऐप पर शादी का कार्ड आए, तो पहले सोचिए—क्योंकि एक क्लिक आपकी जिंदगी भर की कमाई मिटा सकता है।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें , और इस खबर को अपने सगे-संबंधियों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि कोई और इसका शिकार न बने। 

रिपोर्ट – विजय गौतम  

Exit mobile version