Hindustan24

Airforce vacancy: भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्तियाँ। आवेदन की डेट बढ़ी,यहाँ करें आवेदन।

airforce vacancy 2024

airforce vacancy

Spread the love

Airforce vacancy: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती/एयर इंटेक 01/2025 के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है।

Airforce vacancy: भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए वायुसेना में नौकरी करने का ये सुनहरा मौक़ा है । इंडियन एयरफोर्स भर्ती में शामिल होने के इक्षुक सभी महिला एवं  पुरुष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

आवश्यक तिथियाँ

भारतीय वायुसेना भर्ती के लिए आवेदन 17 जनवरी से प्रारंभ है और इसमें रुचि रखने वाले अभ्यर्थी 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि 17 मॉर्च 2024 निर्धारित की गई है। वहीं एडमिट कार्ड के लिए अभी डेट निर्धारित नहीं की गई है, परीक्षा से पहले इसकी सूचना रजिस्टर्ड ईमेल और नंबर पर दी जाएगी।

Ubi manager vacancy : यूनियन बैंक में निकली मैनेजर की बंपर भर्ती,89908 रुपए होगी बेसिक सैलरी। ऐसे करें आवेदन।

आवेदन शुल्क/एप्लीकेशन फ़ीस

भारतीय वायुसेना भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 550 रुपये शुल्क देना होगा। जनरल केटेगरी,ईडव्ल्यूएस,ओबीसी,एससी,एसटी सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए समान रूप से 550 रुपये एप्लीकेशन फ़ीस निर्धारित की गई है।

Airforce vacancy age limit / उम्र सीमा

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भारती के लिये अभ्यर्थियों की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे जिनकी उम्र 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच है।

Airforce vacancy eligibility criteria / योग्यता

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती में विज्ञान विषय के छात्रों को गणित (Math) में कम से कम 50% अंकों के साथ पास हों, भौतिकी (Physics) और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट। और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है तभी आप इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

या
इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए । 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक होना अनिवार्य है ।

या
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषय यानी भौतिकी और गणित में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स होना चाहिए । इसमें भी अंग्रेजी में 50% अंकों की अनिवार्यता है ।

Airforce vacancy package/ वायुसेना अग्निवीर सैलरी

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की सैलरी की बात करें तो उन्हें साल दर साल अलग-अलग पैकेज दिया जाएगा ।

पहले साल

सैलरी- 30000

इन हैंड – 21000

दूसरे साल

सैलरी – 33000
इन हैंड – 23100

तीसरे साल

सैलरी – 36500
इन हैंड – 25580

चौथे साल

सैलरी – 40000
इन हैंड – 28000

ऐसे करें आवेदन

वायुसेना अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने के लिए इसकी

https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login में जाएँ ।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version