Rewa to Indore Direct Flight : बधाई रीवा! रीवा-इंदौर हवाई सेवा शुरू, पहले दिन कैबिनेट मंत्री ने भी अपने 40 कार्यकर्ताओं के साथ भरी उड़ान
Rewa to Indore Direct Flight : विंध्य क्षेत्र को सिविल ऐविशन द्वारा आज एक बड़ी सौगात मिली है। इंदौर शहर से रीवा के लिए आज से फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई है।
इंदौर से रीवा के लिए आज से हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन इंदौर एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में यात्री रीवा के लिए रवाना हुए जिनमें खासतौर पर चित्रकूट और मैहर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु शामिल रहे। जो सफर अब तक ट्रेन में 15 घंटे में पूरा होता था वो सफर अब महज 2 से ढाई घंटो में पूरा होगा।
Rewa to Indore Direct Flight शुरू होने के बाद यात्रियों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इंदौर से फ्लाइट सेवा के पहले ही दिन की शुरूआत में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 40 कार्यकर्ताओं के साथ फ्लाइट से रवाना हुए।
वहीं यात्रियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के इस फैसलें का स्वागत किया। यात्रियों ने इस नवाचार को विंध्य और मालवा क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे पर्यटन,व्यापार,और आवागमन को नई गति मिलेगी।
रिपोर्ट – विजय गौतम

These are truly enormous ideas in on the topic of blogging. You have touched some fastidious points here. Any way keep up wrinting.