देश-दुनियावायरल / फैक्ट चेक

Indian man beaten up in Thailand : थाईलैंड में भारतीय युवक की पिटाई क्यों हुई? ये है असली वजह

Spread the love

Indian man beaten up in Thailand : सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक भारतीय युवक के साथ कुछ लड़कियां मारपीट करती हुई दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया में इसे अलग -अलग दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। मारपीट के शिकार युवक को कोई योगेंद्र सिंह बता रहा है तो कोई अपनी काल्पनिक कथा के साथ इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहा है। चूंकि मामला ऐसा था कि देखते ही देखते वायरल हो गया और व्यूज के चक्कर में जिसे जो कहानी मिली उसी कहानी में पिरोकर ये वीडियो वायरल कर दिया गया। लेकिन इसके पीछे की असली कहानी हम आपको बताते है।

पहले जान लीजिए वीडियो में क्या है :

Indian man beaten up in Thailand : सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है वो बेहद परेशान करने वाला है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रांसजेंडर महिलाओं का एक समूह कथित तौर पर भारतीय पर्यटक से पहले बहस कर रहा है देखते ही देखते थोड़ी देर में ट्रांसजेंडर महिलाएं अपने कुछ और दोस्तों को मौके पर बुला लेती है। इसके बाद बहस तीखी हो जाती है, इसी बीच भारतीय पर्यटक गाड़ी में बैठकर वहां से निकलने की कोशिश करने लगता है। लेकिन उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर उसके साथ जमकर मारपीट शुरू हो जाती है।

<p

 

 

अब घटना की पूरी सच्चाई और कहानी जान लीजिये :

ये घटना थाईलैंड के पटाया वॉकिंग स्ट्रीट की है, जहाँ 27 दिसंबर को एक भारतीय पर्यटक के साथ ट्रांसजेंडर महिलाओं के एक समूह ने मारपीट की थी। थाईलैंड के न्यूज चैनल थाइगर की रिपोर्ट के अनुसार; सवांग बोरिबून फाउंडेशन के बचाव कर्मियों को सुबह लगभग 5.30 बजे वॉकिंग स्ट्रीट के समुद्र तट के एंट्री गेट के पास एक घायल विदेशी पर्यटक के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुँचता है।

ये भी पढ़ें : Badaun Viral News : दुसरी बीवी दिला दो मुझे… 30 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े , युवक की अजीबोगरीब डिमांड

घटनास्थल पर मौजूद बचाव दल के अनुसार, पीड़ित की पहचान 52 वर्षीय भारतीय नागरिक राज जासूजा के रूप में हुई है। जिसके साथ ट्रांसजेंडर महिलाओं के एक समूह ने मारपीट की। इस घटना में वो बुरी तरह घायल हो गए थे। राज के चेहरे और सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोटें थीं। बचाव दल ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर आगे के इलाज के लिए पट्टामकुन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार उस घटना के 19 वर्षीय चश्मदीद फोंगफोन ने बताया कि, उसने वॉकिंग स्ट्रीट के एंट्री गेट के पास एक इंडियन को ट्रांसजेंडर यौनकर्मी यानि सेक्सवर्कर से बहस करते देखा। पहले दोनों एक-दूसरे का पीछा करते और बहस करते नजर आए और फिर बात बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें : Mobile Security Tips Hindi : फोन में तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग्स, चोरी हुआ फोन फौरन ढूढ़ लेगी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, स्थिति बिगड़ने पर जब भारतीय पर्यटक वहां से जाने की कोशिश करने लगा तो ट्रांसजेंडर महिला ने अपने कुछ दोस्तों को वहां बुला लिया, जिन्होंने पर्यटक पर सामूहिक हमला किया।

फोंगफोन ने बताया कि;

कथित तौर पर यह टकराव पैसों के भुगतान को लेकर हुए विवाद से उपजा। फोंगफोन के अनुसार भारतीय पर्यटक ने उन महिलाओं से सेक्सुअल सर्विस ली थी लेकिन उसने यौन सेवाओं यानी सेक्सुअल सर्विसेज के लिए जो राशि तय की गई थी उससे कम पेमेंट की और पूरी राशि का भुगतान करने में विफल रहा। जिसके बाद उसके साथ पहले महिलाओं के समूह ने बहस की और फिर ये बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर थाई पुलिस का भी बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने ‘वी लव पटाया’ नाम के एक फेसबुक पेज को बताया कि;

अभी घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में वहां के उच्च अधिकारी घायल भारतीय व्यक्ति राज जासूजा के पूरी तरह ठीक होने के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए कहेंगे। जिसके बाद कानून के अनुसार आगे की जांच की जाएगी।

बता दें कि थाईलैंड का पटाया नाइटलाइफ़ और सेक्स टूरिज्म के लिए मशहूर है। लेकिन इससे अधिक इन्ही मसलों से जुड़े अपराधों जैसे – पर्यटकों से लूट, ड्रग्स पैडलिंग और शोषण आदि के लिए जाना जाता है। थाई प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद ये मुद्दे वहां के स्थानीय अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *